News
गौकशी करते तीन गौकस गिरफ्तार,मांस व उपकरण बरामद
हापुड़।
थाना सिम्भावली क्षेत्र में पुलिस ने अवैध पशु कटान करते समय तीन गौकसों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मांस व पशु कटान करने के उपकरण बरामद किए।
थानाध्यक्ष शीलेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान पशु कटान करते समय तीन गौकसों दानिश , शहजाद , हारून पुत्र खुद निवासी ग्राम राजपुर , सिम्भावली
को खुद का मकान ग्राम राजपुर से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से मांस व पशु कटान करने के उपकरण बरामद हुए हैं।
10 Comments