गोल मार्केट में साड़ी शोरूम में लगी भीषण आग, मोबाइल मार्केट तक पहुंची आग, फायर ब्रिगेड मौके पर
April 20, 2024
0 3,025 1 minute read
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र के प्रमुख मार्केट गोल मार्केट स्थित बांटा कम्पनी के बराबर में स्थित मनीष क्वाथ एम्पोरियम में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग की लपटों और धुंआ उठता देख आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया था। आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आग इतनी भीषण है कि यह मोबाइल मार्केट तक पहुंच गई।
हापुड़ के जैन लोक निवासी रमेशचंद्र वर्मा की गोल मार्केट में मनीष क्वाथ एम्पोरियम की दुकान हैं। दुकान के संचालक रात के समय अपनी दुकान को ठीक प्रकार से बंद करके गए थे। शनिवार सुबह को बाजार से निकल रहे लोगों ने साड़ी सेंटर से धुंआ और आग की लपटों को उठता देखकर शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच किसी ने साड़ी सेंटर के संचालक को भी सूचना दे दी। आनन फानन में वह मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग के साथ-साथ सदर कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी। सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल और दमकल की कड़ी गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक आग से साड़ी सेंटर में रखी लाखों का माल जलकर स्वाहा हो चुका था।
Like this:
LikeLoading...
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651