गोलमार्केट में मोबाइल शॉप में लगी आग,लाखों का सामान बचाया
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र के गोलमार्केट स्थित मोबाइल मार्केट में आग लगनें से अफरा तफरी मच गई। फायरकर्मियों की वजह से दुकान में रखा माल.बचा लिया गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गोलमार्केट स्थित मोबाइल मार्केट में बेसमेंट में गजेन्द्र इलैक्ट्रोनिक मोबाइल शाप है। सोमवार शाम अचानक दुकान में आग व धूंआ निकलनें लगा। दुकानदार गजेन्द्र ने तुरन्त फायरब्रिगेड को फोन कर आग पर काबू पानें की कोशिश की।
सूचना मिलतें ही फायरब्रिगेड ने मौकें पर पहुंच दुकान में आग पर.काबू पा लिया और दुकान में रखा सामान बाहर निकलवाने में मदद की,जिस कारण दुकानदार का बड़ा नुकसान होनें से बच गया।
उल्लेखनीय हैं कि गत् सप्ताह मार्केट के बराबर में गांधी क्राकरी की शॉप में आग लगनें से लाखों का नुकसान हो गया था।
6 Comments