गोलमार्केट में बररसात के चलते नालों का पानी घुसा दुकानों में,लाखों के सामान का नुकसान


हापुड़(अमित मुन्ना/सोनू त्यागी)।
बुद्धवार सुबह से हुई बरसात के कारण हापुड़ के प्रमुख बाजार गोलमार्केट में बरसात के कारण नालों का गंदा पानी दुकानों के अंदर चला गया, जिस कारण दुकानदारों का लाखों का माल भीग जानें के कारण खराब हो गया।
हापुड़ नगर पालिका परिषद् द्वारा बरसात से पूर्व लाखों रूपये खर्च कर नालों की सफाई का दावा किया गया था,परन्तु बुद्धवार को हुई बरसात ने पालिका के दावों की पोल खोल कर रखी दी। बरसात के कारण हापुड़ के प्रमुख बाजार गोलमार्केट व अन्य में जलभराव हो गया और नालों का गंदा पानी दुकानों में चला गया ,जिससे दुकानदारों का लाखों का माल भीगनें के कारण खराब हो गया। माल खराब होनें से दुकानदारों के चेहरें पर मायूसी फैल गई।

Exit mobile version