News
गोदाम में हुई चोरी का खुलासा,पांच चोर गिरफ ्तार, माल बरामद
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना पिलखुवा पुलिस ने एक गोदाम में हुई चोरी का खुलासा करते हुए 4 चोरों को किया गिरफ्तार कर चोरी किया सामान ग्लेन्डर मशीन, राउटर,मोटर बरामद की।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध सक्सेना ने बताया कि गत् दिनों थाना पिलखुवा क्षेत्र के परतापुर रोड निकट रेलवे फाटक के पास गोदाम में चोरी की घटना हुई थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए चार चोरों पिलखुवा
निवासी सरफराज उर्फ लल्लू,मोनिस,
अफसर व जुबैर को गिरफ्तार कर
चोरी गया शत्-प्रतिशत माल 3, ग्लेन्डर मशीन, 1 राउटर, 1मोटर बरामद की हैं।
6 Comments