हापुड़(अमित मुन्ना)।
जहां एक ओर प्रदेश सरकार महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा के लिए महिला सशक्तिकरण का अभियान चलाकर उनकी सुरक्षा व सम्मान का दावा कर रही हैं,वहीं एक गैंगरेप पीड़िता आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक माह से थानें के चक्कर काट रही हैं। न्याय ना मिलनें से क्षुब्ध पीड़िता ने एक सप्ताह बाद एसपी कार्यालय में मासूम बच्चीं सहित आत्मदाह की चेतावनी दी हैं। जिससे पुलिस में हड़कंप मचा हुआ हैं।
जानकारी के अनुसार थाना धौलाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एक माह पूर्व अपने देवर व उसके मामा के लड़कें पर दो बार गैंगरेप का आरोप लगाते हुए थानें में एफआईआर दर्ज करवाई थी।
पीड़िता का आरोप हैं कि एक माह बीत जानें पर भी पुलिस ने आजतक कोई कार्यवाही नहीं की और ना ही आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
पीड़िता ने एसपी को पत्र भेज कर कहा कि यदि एक सप्ताह में आरोपियों की गिरफ्तारी ना हुई ,तो वो उनके कार्यालय में आकर 3 साल की बेटी के साथ आत्मदाह कर लेगीं।