हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक छात्रा द्वारा गैंगरेप का आरोप लगाने के बाद आरोपी युवक ने छात्रा के घर पहुंचकर निकाह कर लिया।
जानकारी के अनुसार
गढ़ क्षेत्र के एक गांव की छात्रा बीए में पढ़ती है, जिसने सिंभावली क्षेत्र के एक गांव के युवक और उसके तीन साथियों द्वारा गैंगरेप करने का आरोप लगाकर कोतवाली में तहरीर दी थी। गढ़ पुलिस ने छानबीन के बाद गैंगरेप का आरोप झूठा पाए जाने
पर आरोपी युवक के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी थी। जिसकी भनक लगते ही काफी दिनों से शादी के लिए आनाकानी करते आ रहे आरोपी युवक के परिजनों के होश उड़ गए, जो मुकदमा दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर शादी करने के लिए राजी हो गए और आनन फानन में करीब तीन दर्जन बरातियों को साथ लेकर छात्रा के घर पहुंच गए। मौलवी को बुलाकर निकाह की रस्म अदा की
गईं और निकाह के बाद ससुराल को रवाना हो गई।