गुरुदेव सुशांत तोमर के सानिध्य में आयोजित हुआ श्री बालाजी महाराज मेहंदीपुर वाले का दरबार,किया गुणगान
हापुड़। श्री बालाजी महाराज मेहंदीपुर वाले बाबा का संकीर्तन गुरुदेव सुशांत तोमर के सानिध्य में “बाबा वाले हैं” ग्रुप द्वारा गांधी गंज हापुर में संपन्न हुआ ..
संकीर्तन मे आसपास के जिलो मेरठ गाजियाबाद मुरादाबाद बुलंदशहर गौतमबुधनगर अलीगढ़ आदि जिलों से सैकड़ों भक्त सम्मिलित होने आए. गुरुदेव का उद्देश्य परमार्थ के साथ श्री बालाजी महाराज के नाम के प्रचार-प्रसार का है …
गुरुजी ने बताया कि किसी भी परेशानी खासतौर से सारे गम मानसिक रोगी को मेडिकल के साथ-साथ दुआ भी साथ चले तो रोगी और जल्दी ठीक होता है ..परिवार का लालन-पालन तो सभी करते हैं किंतु समाज हम सभी को ना केवल मानव का अपितु अन्य प्राणियों का शिव सहयोग जिस लायक हम हैं उस रूप में रूप में अवश्य करनी चाहिए , यही वास्तव में सच्ची मानवता है…
बाबा तेरे बिना हम मर जाएंगे , बाबा बालाजी मुझे दर बुला लो, हमें रख लो चरणों का सेवादार बाबा आदि मधुर भजन गाकर भक्तजनों को मंत्रमुग्ध किया।
… भक्तजनों में सुशीला देवी मुन्नी देवी सुदेश कामिनी कृष्णा आशा ईशा निशा सुमन प्रशांत तोमर निशित शिवा बाबू डिंपल सुंदरलाल वैभव किशनचंद विक्की बालकिशन राजू राजा सत्यप्रकाश मोनू सुशील सुदीप शुभम आदि भक्तजन मौजूद रहे संकीर्तन के पश्चात वीरेंद्र द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था कराई गई..
11 Comments