गिरीश त्यागी को मिली विहिप के जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी , कार्यकत्ताओं ने दी शुभकामनाएं
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
समाजसेवी गिरीश त्यागी को विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने विहिप का जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। जिससे कार्यकत्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
विहिप जिलाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल चोटी ने बताया कि हापुड़ के तगासराए निवासी व समाजसेवी गिरीश त्यागी फायर वालों को विहिप की मेरठ में हुई बैठक में हापुड़़ जनपद का जिला उपाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा
मेरठ विभाग सेवा प्रमुख रवीन्द्र जी पिलखुवा, ज़िला मंत्री अशोक चौहान गढ़, ज़िला सह मंत्री , प्रदीप बहादुरगढ़ ,ज़िला सह मंत्री योगेश भारती हापुड़ को दायित्व सौंपा हैं।
विहिप के जिला उपाध्यक्ष गिरीश त्यागी व अन्य पदाधिकारियों के मनोनयन पर व्यापारी नेता ललित कुमार छावनी वालें,टुक्कीराम गर्ग,अरूण अग्रवाल,अजय त्यागी असौड़ा वालें,अरुण गर्ग,संजय त्यागी, अभिषेक, पवन,धीरेंद्र त्यागी, आशुतोष रस्तोगी आदि ने बंधाई दी।
5 Comments