गाजियाबाद से ट्रक खरीदवाने का झांसा देकर की 4.07 लाख रुपये की ठगी

गाजियाबाद से ट्रक खरीदवाने का झांसा देकर की 4.07 लाख रुपये की ठगी

हापुड़।

थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने गाजियाबाद से ट्रक खरीदवाने का झांसा देकर 4.07 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के शांतिनगर निवासी साबिर ने बताया कि उन्हें ओपन बॉडी के ट्रक की आवश्यकता थी। गाजियाबाद के थाना मसूरी के गांव महीउद्दीनपुर ढ़बारसी निवासी फरियाद गाड़ी की सेल परचेज करता है।

जहां उसकी मुलाकात गाजियाबाद के स्वर्णजयंती पुरम निवासी शिवशंकर अग्रवाल से कराई। उसने बताया कि उसके पास ट्रक मौजूद है और वह 7.40 लाख रुपये में इसे बेचेगा।

हालांकि इस ट्रक पर फाइनेंस का कुछ रुपया बकाया है। उसकी बातों पर विश्वास कर उसने दो लाख रुपये उन्हें दे दिए। कुछ दिन बाद आरोपियों ने उससे दो लाख 70 हजार रुपये और ले लिए। जिस पर उसने जल्द से जल्द ट्रक को उसके नाम ट्रांसफर करने की बात कही।

काफी दिन बीतने के बाद भी जब ट्रक उसके नाम नहीं हुआ तो उसने आरोपियों से अपने रुपए वापस मांगे। आरोपी शिवशंकर, दीपा, फरियाद, राशिद तथा शिवशंकर के लड़के आयुष ने गाली गलौज करते हुए अपहरण कर हत्या की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की।

थाना प्रभारी मुनीष प्रताप चौहान ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version