गाज़ियाबाद से बारात से लौट रहे परिवार की कार में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दूल्हे के नाना की मौत, दो घायल

गाज़ियाबाद से बारात से लौट रहे परिवार की कार में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दूल्हे के नाना की मौत, दो घायल
, हापुड़।
थाना सिम्भावली क्षेत्र में गाजियाबाद से शादी करके लौट रहे परिवार की गाड़ी में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे कार सवार दुल्हे के नाना की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के पाकबड़ा निवासी गौरव की शादी गाज़ियाबाद में तय हो गई थी। दूल्हा गौरव गुरुग्राम की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। देर रात गौरव की शादी के बाद बारात बृहस्पतिवार सुबह वापस लौट रही थी। एक कार में दूल्हे के पिता मदन पाल, नाना करण सिंह और मिर्जापुर निवासी जीजा पवन कुमार सवार थे, तभी सिंभावली के गांव सिखेड़ा के पास एक अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में दूल्हे के नाना करण सिंह (85) की मौके पर मौत हो गई। मदन पाल और पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।