हापुड़(अमित मुन्ना/रूचि)।
जनपद में आचार सहिता लगनें के बावजूद भी गांवों और सड़कों पर सरकारी खम्बों व अन्य स्थानों.पर राजनीति दलों के नेताओं के बोर्ड व बैनर लगे हुए है। जिसके कारण यहां पर जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ रही है। जबकि आचार संहिता का पालन कराने की दुहाई देने वाले अधिकारियों की लापरवाही भी साफ उजागर हो रही है।
बता दिया जाए कि आठ जनवरी को प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव की आचार संहिता लग गई। आचार संहिता लगने के बाद अधिकारियों ने राजनीतिक पार्टियों के बैनर, पोस्टर, हार्डिंग हटाने में लग गए। सड़कोंं पर वाहनों की चेेकिंग भी शुरू कर दी गई। लेकिन हापुड़़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव रामपुर, तुमरैल ,गिरधरपुर व आसपास के क्षेत्रों ,सड़कों व सार्वजनिक स्थानों पर नेताओं के पोस्टर, बैनर ,फिलेक्सी आदि लगी हुई है। जिसके कारण आचार संहिता की धज्जियां उड रही है।