गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान ठंडी सड़क पर स्याना रोड रेलवे फाटक की तरफ से एक युवक पैदल आता हुआ दिखाई दिया। जिसने पुलिस टीम को देखकर वापस मुड़कर भागने की कोशिश की। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी ली गई, तो उसके पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। आरोपी ने अपना नाम अंकुश निवासी मोहल्ला राजीवनगर बताया है। तमंचे और कारतूस को कब्जे में लेकर अंकुश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।