fbpx
ATMS College of Education Menmoms
News

गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के लिए अस्पता लों में हो ऑक्सीजन एवं बेड की पर्याप्त मात्र ा -डीएम

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि
आगामी समय में तीसरी लहर को लेकर सर्तक रहे। गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को फोकस करते हुए अस्पतालों में ऑक्सीजन एवं बेड तथा दवाइयों की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कम से कम 100-100 बेड बच्चों के लिए पीडियाट्रिक अस्पताल के अंतर्गत बेड एवं दवाइयों की पर्याप्त मात्रा होनी चाहिए, जिससे आवश्यकता पड़ने पर किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
शनिवार को विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी अनुज सिंह व मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा के साथ कोविड-19 टीकाकरण एवं टास्क फोर्स की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि जनपद में अब तक 123824 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को टीकाकरण की प्रथम डोज लग चुकी है तथा दूसरी डोज नहीं लगवाई है तो उनको पहली डॉल लगवाने का भी कोई फायदा नहीं है। इसलिए जनपद के ऐसे व्यक्ति जिनको टीकाकरण की प्रथम डोज लगाई गई है और दूसरे टीकाकरण का समय हो गया है तो वह अपनी दूसरी डोज भी लगवा ले।
उन्होंने बताया कि जनपद में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण निरंतर जारी है साथ ही साथ उन्होंने अवगत कराया कि आगामी 01 जून 2021 से 18 से 44 वर्ष आयु तक के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

जिलाधिकारी ने कहा कि आपके द्वारा कोविड-19 को लेकर सेमिनार आयोजित किये जायें। जिसमे स्थानीय स्तर के डॉक्टरों को जोड़ते कोविड से रिकवर हुए लोगो तथा दवाइयों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएं। जिससे मेडिकल कॉलेजों पर अधिक दबाव ना हो सके। जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन हेतु सूची उपलब्ध होने के उपरांत ही जिस क्षेत्र में टीकाकरण किया जाना है उसके आसपास के क्षेत्रों में लोगों को समय से जागरूक करते हुए टीकाकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। समस्त उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भी इस कार्य में अपना सहयोग दे। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने की अधिक आवश्यकता है इसके लिए वैक्सीनेशन किए जाने की एक सूची प्रधान को भी उपलब्ध करा दी जाए जिससे प्रधान द्वारा ग्रामीणों में टीकाकरण कराने के प्रति जागरूक किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति जिनका टीकाकरण अभी तक नहीं हुआ है उनको भी टीकाकरण केंद्र पर लाकर टीकाकरण किया जाए तथा जिनको सेकंड डोज दी जानी है उनको भी चिन्हित करते हुए टीकाकरण की दूसरी डोज लगाई जाए। हमें यह कार्य शत प्रतिशत करना है। जिलाधिकारी ने आगामी 1 जून 2021 से किए जा रहे 18 से 44 वर्ष तक की आयु के टीकाकरण हेतु समस्त उप जिला अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन जिन क्षेत्रों में टीकाकरण किया जाना है उससे पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति ब्लॉक गाड़ियों के माध्यम से लाउडस्पीकर कराते हुए लोगों को टीकाकरण हेतु जागरूक कराना सुनिश्चित करें। जिससे अधिक से अधिक लोग टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित होकर टीका लगवा सकें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण रजिस्ट्रेशन हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया अधिकतर ग्रामवासी नहीं कर सकते इसके लिए सीएएससी केंद्र पर टीकाकरण हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की सारी प्रक्रिया की जानकारी चस्पा करा दे तथा जिन लोगों को रजिस्ट्रेशन करने में परेशानी हो रही है उनका सीएससी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को टीकाकरण करने हेतु प्रातः 8:00 से 10:00 तक का विशेष समय रखा गया है जिसमें महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम प्रधान, ए एन एम व आशाओं को महिलाओं का टीकाकरण कराने हेतु जागरूक कराया जाये।
जिलाधिकारी ने कहां की टीकाकरण के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम भी सुचारू रूप से चलते रहेंगे जैसे दवाई वितरण, सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई कराने का कार्य निरन्तर रूप से होता रहे। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां कहीं भी गंदगी दिखाई दे तो उसको तुरंत साफ कराया जाए। सफाई कर्मियों द्वारा यह भी सुनिश्चित करें कि ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी तो नहीं है साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मास्क पहनना, हैंड वाश तथा 2 गज की दूरी के लिए भी जागरूक करते रहें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, समस्त उप जिलाधिकारीगण, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित संबंधित अधिकारीगण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं तीनों मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Radhey Krishna Caters
Show More

6 Comments

  1. Pingback: 방콕 물집
  2. Pingback: John Lobb
  3. Pingback: car detailing

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page