गर्भवती प्रेमिका को कोर्ट मैरिज के बहाने बुलाकर सिर पर पत्थर मारकर किया घायल , पुलिस जांच में जुटी

गर्भवती प्रेमिका को कोर्ट मैरिज के बहाने बुलाकर सिर पर पत्थर मारकर किया घायल , पुलिस जांच में जुटी
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक प्रेमी ने अपनी गर्भवती महिला को शादी के बहाने बुलाकर सिर में पत्थर मारकर घायल कर फरार हो गया। पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार गढ़ निवासी एक युवक ने एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और युवती को गर्भवती कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि देर शाम प्रेमी ने कोर्ट मैरिज के बहाने उसे
अल्लाबख्शपुर-मीरा रेती मार्ग पर बुलाया और उसे जबरन बाग की तरफ ले गया। वहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में आकर युवक ने वहां पड़ा एक पत्थर उठाया और युवती के सिर पर वार कर दिया।
युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के कुछ युवक मौके पर पहुंच गए। उन्हें देखते ही आरोपी वहां से फरार हो गया। युवकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि युवती का इलाज जारी है। साथ ही पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश कर रही है।