News
गरीबों को बंटनें वाला राशन बेचनें जा रहे एक ट्रक को SDM ने पकड़ा,दिए जांच के आदेश
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में गरीबों को बंटनें वाला राशन (चावल) बेचनें जा रहे एक ट्रक को SDM ने पकड़ कर जांच के आदेश दिए है।
एसडीएम विवेक कुमार यादव को सूचना दी गई कि मेरठ मार्ग पर एक गोदाम में सरकारी राशन का चावल ट्रक से उतारा जा रहा है। सूचना पर टीम के साथ एसडीएम पहुंचे और जांच पड़ताल कर चावल प्रथम दृष्टया सरकारी राशन का महसूस कर गोदाम को सील कर दिया गया।
5 Comments