fbpx
News

DPS प्लें स्कूल में मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी,नन्हे बच्चों ने झांकी पर नृत्य कर सभी का मन मोहा

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
देशभर में मनाई जा रही श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बीच हापुड़ के डीपीएस प्ले स्कूल के बच्चों ने सुंदर सुंदर कार्यक्रम व नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

रेलवें रोड़ स्थित डीपीएस प्ले स्कूल
में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। सभी बच्चे राधा व कृष्ण एस, प्ले स्कूल, के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पोशाक पहनकर आए। के लिए शिक्षिकाओं द्वारा सजाया गया।

स्कूल परिसर को श्री कृष्ण जन्म सजाया गया एवं माखन हॉडी भी लगाई गई । इस अवसर पर बच्चो ने भव्य व आकर्षक तरीके से एवं कृष्ण जी का हिन्डोला राधा कृष्ण की लीला प्रस्तुत की ।
कक्षा दो की छात्राओं द्वारा ‘वो है अलबेला मद नैजो वाला , कृष्ण जन्म की झांकी पर नृत्य प्रस्तुत किया जिसने सभी का मन मोह लिया। आयाश एवं अक्षत ने कृष्ण जी बनकर नृत्य को और रंगारंग किया। कृष्ण व राधा के . में सजे बच्चो को देखकर लग रहा था मानो श्रीकृष्ण सचमुच इस धरती पर उतर आए हैं ।प्रधानाचार्या पूजा अग्रवाल ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने मनुष्य को बिना किसी फल की आशा किए निष्काम कर्म करने, शोषण एवं अन्याय का संगठित होकर प्रतिकार करने तथा जरूरतमत लोगों के कल्याण के लिए सदैव समर्पित रहने का संदेश दिए।

कार्यक्रम में सलोनी, मिताली, जुबेरिया, तृप्ति, कविता, पायल, पल्लवी एवं महिमा का विशेष योग रहा।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page