गन्ने के खेत में मिलें युवक के शव के मामले में जहर देने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
गन्ने के खेत में मिलें युवक के शव के मामले में जहर देने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
हापुड। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान रोहित उर्फ नन्हे के रूप में हुई है, जो जनपद अमरोहा के कस्बा गजरौला के मोहल्ला आजादनगर का रहने वाला है।
शुक्रवार सुबह मजदूरी के लिए घर से निकले रोहित शनिवार को स्याना चौराहे के पास गन्ने के खेत में बेहोश अवस्था में मिला। उसका शरीर नीला पड़ा हुआ था, जिससे जहर दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने युवक के लौटने में देरी होने पर गजरौला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोजबीन की और स्थानीय पुलिस की मदद से युवक को खेत में बेहोश अवस्था में पाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे मेरठ रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।