हापुड़।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव में देर रात गन्ना क्रय केंद्र लगाने को लेकर दो पक्षों में फायरिंग व मारपीट हुई । पुलिस ने दोनों पक्षों के 36 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के
गांव छपकौली में गन्ना क्रय केंद्र लगाने को लेकर अजय पाल,कुंवरपाल,मदनलाल व दूसरे पक्ष के राजीव,राजू ,संजय व अन्य में गाली गलौज व मारपीट हो गई।
थानें में दर्ज एफआईआर में कहा गया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब दोनों पक्षों में बीच बचाव करवाया,तो दोनों पक्षों के लोगों ने पुलिस पर हवाई फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। झगड़ा देख रहे ग्रामीणों में फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई ।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मामलें में दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेज दिया। अन्य आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। श