गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी की आयोजित हुई प्रतियोगिता,अराध्या ,वंश ,नैतिक ने पाया प्रथम पुरस्कार
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ के मोदीनगर रोड स्थित गोयना ग्राम संस्कार केंद्र में अध्ययनरत बच्चों में गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी की स्व० सुनय माहेश्वरी स्मृति में एक प्रतियोगिता कराई गई।
इसके पश्चात प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं स्व राजकृपाल औके चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके उपरान्त बच्चों ने अंग्रेजी एवं हिन्दी के कविता पाठ द्वारा अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
इस अवसर पर पिछले वर्ष के प्रशिक्षित बच्चों को मुकेश कुमार तोषनीवाल, शेषादेव सामल एवं विशाखा गोयल द्वारा N O I S के प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
स्व० सुनय माहेश्वरी स्मृति प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को गाजियाबाद से आए अशोक माहेश्वरी , श्रीमति कांता माहेश्वरी एवं श्रीमति नीता तोषनीवाल ने उपहार भेंट किए। इस प्रतियोगिता में नर्सरी में प्रथम नैतिक, द्वितीय अभिनव एवं तृतीय कार्तिक रहे।के. जी.में क्रमशः वंश, माहिरा और तनुष एवं प्रथम में क्रमशः अराध्या,अवंतिका व मायरा का स्थान रहा। इन बच्चों को अतिथियों द्वारा विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर केन्द्र अध्यापिकाओं रविन्द्री,कोमल एवं चिंकी का पूर्ण सहयोग रहा।