गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड की हुई फाइनल रिहर्सल

हापुड़ । पुलिस लाइन में मंगलवार की सुबह गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड की फाइनल रिहर्सल की गई। गणतंत्र दिवस की तैयारियां पुलिस लाइन में तेजी से चल रही हैं। मंगलवार सुबह कप्तान अभिषेक वर्मा की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने परेड की फाइनल रिहर्सल की।

परेड के कमांडर कप्तान अभिषेक वर्मा थे। प्रतिसार निरीक्षक महेश ने बताया कि जिले की पुलिस लाइन की इस बार परेड में 6 टोलियां होगी। इसके लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। प्रदेश के राज्य मंत्री दिनेश खटीक मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चे भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

इस अवसर पर एएसपी मुकेश मिश्र समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे। परेड की फाइनल रिहर्सल देखने के लिए आसपास के लोग भी पहुंचे थे। आसपास के घरों की छतों से भी लोग परेड की रिहर्सल का आनंद ले रहे थे। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अफसरों और पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा। उधर, शहर के विभिन्न स्कूलों में भी गणतंत्र दिवस की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं।

Exit mobile version