गढ़ रोड स्थित हनुमान मंदिर में किया गया भंडारे का आयोजन
गढ़ रोड स्थित श्री संकट हरण हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर विरेन्द्र, विजय अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, मनीष, अमित, राजीव, संजीव, शम्मी, प्रियांशु आदि का सहयोग रहा। कबाड़ी बाजार स्थित श्रीराम मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा भोग प्रसादी वितरण किया गया।
विहिप के जिला उपाध्यक्ष गिरीश त्यागी ने कहा कि हनुमान का जन्म चैत्र शुक्ल प्रतिपदा त्रेतायुग के अंतिम प्रहर को भगवान शिव के 11वें अवतार के रूप में माता अंजनी के पुत्र के रूप में हुआ था। जहां प्रभु श्री राम जी का नाम लिया जाता है। वहां पर हनुमान जी विद्यमान रहते हैं। इस मौके पर अरूण, ईश्वर, अर्चित, ध्रुव, अंकुर, सूरज आदि का सहयोग रहा।
5 Comments