गढ़, बहादुरगढ़ के बाद बाबूगढ़ क्षेत्र में दिखा तेंदुआ, पकड़ने की मांग

गढ़, बहादुरगढ़ के बाद बाबूगढ़ क्षेत्र में दिखा तेंदुआ, पकड़ने की मांग

हापुड़। जिलें में तेंदुए का आंतक रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है।
गढ़, बहादुरगढ़ के बाद बाबूगढ़ क्षेत्र के जंगल में तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। उन्होंने तेंदुआ को पकड़ने की मांग की हैं।

बाबूगढ़ के उदयपुर-हाजीपुर के गांव प्रधान कुंवरपाल सिंह ने बताया कि बुधवार की दोपहर गांव निवासी सचिन अपने खेतों पर सिंचाई कर रहा था। सिंचाई के दौरान ही उसे पड़ोस के खेतों में तेंदुआ दिखाई दिया। वहीं गांव के ग्रामीण जालेंद्र ने भी बुधवार को अपने खेतों के पास तेंदुआ देखा। ग्रामीण सुनील शर्मा की पत्नी रेनू ने भी तेंदुआ देखे जाने के बारे में बताया है। इसके साथ ही गांव के ही कुछ युवकों द्वारा तीन दिन पहले रात का तेंदुए का वीडियो बनाने का दावा किया जा रहा है।

Exit mobile version