गठबंधन प्रत्याशी अतुल प्रधान को हापुड़ के कांग्रेसियों ने दी बधाई, नामांकन में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता
हापुड़। बुधवार को हापुड़ के कांग्रेस जन समाजवादी पार्टी INDIA गठबंधन से मेरठ – हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार और सपा विधायक अतुल प्रधान को लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई देने मेरठ उनके निवास पर पहुंचे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने INDIA गठबंधन दल के प्रत्याशी अतुल प्रधान को मेरठ – हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई दी और फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। अभिषेक गोयल ने कहा हैं कि मेरठ लोकसभा सीट पर इस बार चुनाव शहरी और बाहरी के बीच का हैं। जनता को तय करना हैं कि उन्हें किसे चुनना हैं? उन्हें, जिसे भाजपा बाहर से लाकर चुनाव लड़ाना चाहती हैं। या फिर क्षेत्र में हर समय जनता की आवाज उठाने वाले जन प्रतिनिधि अतुल प्रधान को। अभिषेक गोयल ने कहा हैं कि 2024 का यह चुनाव भारत के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव हैं। मेरठ लोकसभा प्रत्याशी अतुल प्रधान ने नामांकन से पूर्व संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्ल्यार्पण किया और इसके पश्चात अपने सैकड़ों समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर नामांकन के लिए पहुंचे। सपा प्रत्याशी अतुल प्रधान के काफिले में कांग्रेस, समाजवादी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भारी तादाद में उपस्थित रहे।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर जकरिया मनसबी, सेवादल जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा, अमित सैनी, गौरव गर्ग, विक्की शर्मा, सुबोध शास्त्री, धर्मेंद्र कश्यप, भरतलाल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे.!