गठबंधन का किसानों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा- रालोद प्रदेशाध्यक्ष
April 12, 2024
0 470 1 minute read
रालोद के प्रदेशाध्यक्ष पहुंचे हापुड़, चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से की चर्चा
रालोद के प्रदेश सचिव के आवास पर पहुंचकर दी ईद की मुबारकबाद
हापुड़। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेशाध्यक्ष बृहस्पतिवार को लखनऊ से हापुड़ पहुंचे। जहां पर उन्होंने पुराना बाजार स्थित पार्टी के प्रदेश सचिव आकिल खान के आवास पर पहुंचकर पहले तो ईद की मुबारकबाद दी। उसके बाद उन्होंने पदाधिकारियों के साथ द्वितीय चरण में होने वाले चुनाव को लेकर चर्चा की।
प्रदेश सचिव आकिल खान ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष रामाशीष राय का हापुड़ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव शुरू हो गया है। कुछ ही दिनों में पहले चरण का चुनाव होना है। इसके बाद हापुड़ जिले में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इस बार रालोद और भाजपा एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। इस गठबंधन का किसानों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। क्योंकि रालोद किसानों के हित की आवाज हमेशा से उठाती रही है। इस गठबंधन से पदाधिकारियों की भी जिम्मेदारियां अधिक बढ़ जाती है। जिन-जिन लोकसभा सीटों पर भाजपा के पदाधिकारी चुनाव लड़ रहे हैं, उन प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने का काम करें। जहां-जहां पर रालोद के प्रत्याशी मैदान में हैं, वहां भी संगठन को मजबूत बनाकर चुनाव लड़वाने में मदद की जाए। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी चुनाव में बेहतर परिणाम के लिए काम करें। इस अवसर पर ओडी त्यागी, अभिषेक त्यागी, युवा जिलाध्यक्ष अशोक त्यागी, आलोक त्यागी, कमलदीप, आसिफ मलिक, अमित त्यागी, नौशाद कुरैशी, योगेश जाखड़, अमित अरोड़ा, जाहिद मलिक आदि मौजूद रहे।
Like this:
LikeLoading...
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651