गंभीर आरोप : जिसके मुहं पर सोने-चांदी की जूती मारेंगे, वही हमें भाजपा में पदाधिकारी बनाएगा , दरी बिछाने वालों की हो रही है उपेक्षा – प्रमोद जिंदल
हापुड़। भाजपा में उपेक्षा से क्षुब्ध पूर्व जिला महामंत्री प्रमोद जिंदल ने सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में कहा कि भाजपा में पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी व दूसरे दलों से आए नेताओं को पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का आरोप भी लगाया है।
उन्होंने आरोप
लगाते हुए दावा किया है कि जनपद में कुछ लोगों को असंवैधानिक तरीके से पार्टी का पदाधिकारी बना दिया गया है। जो पदाधिकारी बने हैं, उसमें से एक कहता है कि जिसके मुहं पर सोने-चांदी की जूती मारेंगे, वही हमें पदाधिकारी बनाएगा। उनका आरोप है कि सपा, बसपा और रालोद से आए लोगों को तुरंत पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे दी जाती है और जो मूल कार्यकर्ता हैं, वह हमेशा दरी बिछाता रहेगा। उन्होंने कहा कि अब इस सबके खिलाफ जोरदार तरीके से आवाज उठाई जाएगी।
इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने आरोप से इंकार करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में कोई पद किसी दूसरे दल से आए नेता को नहीं दिया गया है। आरोप लगाने वालें नेता से पत्र लिखकर पूछा जायेगा।