गंगा में अस्थि विसर्जन कर रहे एक दर्जन लोगों से भरी नाव पलटी, गोताखोरों ने सभी को बचाया
हापुड़। हरियाणा से एक बुजुर्ग महिला की अस्थियां विसर्जित करनें गंगा जी आए 12 लोगों से भरी नाव गंगा में पलट गई। जिससे वहां हड़कंप मच गया। आनन फानन में गोताखोरों ने गंगा में कूदकर सभी की जान बचा ली।
जानकारी के अनुसार हरियाणा के जनपद रेवाड़ी के गांव खजूरी से अपनी स्वर्गीय दादी की अस्थि विसर्जन करने के लिए गुरुवार को गंगा बृजघाट पर एक परिवार के 10-12 लोग आए हुए थे।
सभी लोग जब नाव में सवार होकर अस्थि विसर्जन कर रहे थे, तो प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो नावों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई,जिससे एक नाव पलट गई। जिसमें इस परिवार के लोग गंगा में बहने लगे । गोताखोरों ने गंगा में कूदकर सभी को जिंदा तो निकाल लिया, लेकिन 2 श्रद्धालुओं की उंगली कट गई जिनमें वह घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी मुकेश मिश्रा व एसडीएम आदि ने दौरा किया। आपको बता दें कि गंगा में नाव नाबालिक चलाते हैं, जिन पर सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं होते, और क्षमता से अधिक सवारी बैठ आते हैं। ऊपर से गंगा में बाढ़ भी बहुत अधिक आई हुई है। और आस्था के नाम पर मोटी रकम भी वसूलते हैं। और इनके पास लाइसेंस भी नहीं होते करीब 500 से ज्यादा नाव इस समय गंगा में चल रही है, जबकि इस वक्त कांवड़ मेला भी चल रहा है