गंगा ने उफन कर लाल निशान को डूबाया,  जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा

हापुड़। 

 तेज बारिश होने के कारण  ब्रजघाट गंगा का जल स्तर ने लाल निशान से ऊपर पहुंच गया। गंगा किनारे के गांवों की आबादी की चिन्ता बढ़ गई। जंगल में जलभराव होने पर चारो ओर पानी ही पानी नजर आया।

 जानकारी के अनुसारझमाझम बारिश होने के कारण महज 12 घंटों के भीतर बृजघाट गंगा के जलस्तर में 41 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है

 गढ़ तहसील के गांव कुदैनी की मडैया, शाकरपुर, अब्दुल्लापुर भगवंतपुर, नयागांव इनायतपुर, कृष्णावाली मडैया कांका ठेर मडैया, लठीरा चक लठीरा गड़वाली सहित गंगा किनारे के गांवों का जंगल जल मग्न हो गया है। जंगल में किसानों की फसल में बाढ़ का पानी आ चुका है।

बाढ़ नियंत्रण आयोग के सूत्रों के अनुसार मंगलवार की देर शाम को बृजघाट गंगा का जलस्तर बढ़कर समुद्र तल से 198 पॉइंट 34 के निशान पर पहुंच गया है जो येलो अलर्ट वाले निशान को पार कर अब डेंजर वाले निशान की तरफ बढ़ रहा है

 एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने बताया कि गंगा का जल स्तर 198.32 दर्ज किया गया जबकि बिजनौर बैराज से एक लाख क्यूसेक अतिरिक्त जल छोड़ा गया है। राजस्व टीम गठित कर बाढ़ के हालात पर नजर रखने के आदेश दे दिये गये है।

Exit mobile version