गंगा दशहरा मेलें पर नेशनल हाईवें-9 पर 29 व 30 मई को रहेगा रूट डायर्वजन
हापुड़।
मिनी हरिद्वार कहे जाने वालें गढ़मुक्तेश्वर में आगामी तीन दिवसीय गंगा दशहरा मेलें पर ट्रैफिक जाम को लेकर प्रशासन ने रूट डायवर्सन का प्लान तैयार किया हैं। एसपी के मुताबिक आवश्यकता पड़ने पर 29 व 30 मई को विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्टन किया जायेगा। 30 मई को मुख्य स्नान होनें पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस डिमांड की मांग की हैं।
जानकारी के अनुसार पृथ्वी पर गंगा के अवतरित होनें के चलते प्रत्येक वर्ष हापुड़ जनपद के तीर्थनगरी में तीन दिवसीय गंगा मेला का भव्य आयोजन होता है।कोरोना के बाद मेलें में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व एनसीआर के लगभग 10-15 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की सम्भावना हैं,जिसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक जाम को लेकर प्लान बना रहे हैं।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जाम लगनें की सम्भावना के चलते आगामी 29 व 30 मई को रूट डायर्वजन आवश्यकता पड़ने पर किया जा सकता हैं। जिसमें भारी वाहनों व चार पहिए वाहनों को अलग अलग रास्तों से निकाला जायेगा।
संभावित रूट डायर्जन
हापुड़ ,गाजियाबाद से मुरादाबाद , अमरोहा जाने वाला भारी वाहन को हापुड़ के सोना पैट्रोल पम्प के सामने से गुलावठी होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा , अनुपशहर के रास्ते होकर मुरादाबाद ,अमरोहा को जाएंगे।
-मेरठ , खरखौदा , ततारपुर चौराहा से मुरादाबाद , अमरोहा जाने वाला भारी वाहन गढ़मुक्तेश्वर के स्याना चौराहा से कस्बा स्याना होते हुए जनपद बुलन्दशहर ,अनुपशहर के रास्ते होकर मुरादाबाद ,अमरोहा , सम्भल को जाएंगे।
-दिल्ली ,पंजाब, हरियाणा की ओर से पेरिफेरल के रास्ते आकर मुरादाबाद अमरोहा को जाने वाले सभी भारी वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर गाजियाबाद पेरिफेरल के रास्ते दादरी, सिकन्दराबाद बुलन्दशहर, नरौरा व अनुपशहर के रास्ते अपने गंतव्य को जाएंगे।
– बुलन्दशहर के स्याना से मेरठ हापुड़ की ओर जाने वाला यातायात स्याना से वाया बीबीनगर, गुलावठी, हाफिजपुर, ततारपुर चौराहा, टियाला अण्डरपास, खरखौदा होते हुये मेरठ जायेगा।
-मुरादाबाद , गजरौला से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला समस्त यातायात मुरादाबाद वाया कांठ, धामपुर नगीना कोतवाली देहात, बिजनौर बैराज, मीरापुर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद होते हुये दिल्ली को जायेगा ।
6 Comments