गंगा दशहरा मेलें के मद्देनजर एएसपी ने किया निरीक्षण
हापुड़। दशहरा गंगा स्नान मेला पर हाईवे 9 पर जाम न लगने देना पुलिस के लिए चुनौती होता है। हाईवे पर जाम से बचने के लिए श्रद्धालु लठीरा के कच्चे घाट मुक्ति धाम पर गंगा स्नान करते है। लठीरा कच्चे घाट का निरीक्षण करने के लिए एएसपी टीम के साथ पहुंचे और निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिये गये। गंगा किनारे रेतीले मैदान में पांडव ने विधि विधान से संस्कार पूरे करने के बाद पितर शांति हुई थी। लठीरा कच्चा घाट मुक्ति घाट पर दशहरा गंगा स्नान मेला की व्यवस्था का जायजा लेने एएसपी मुकेश मिश्रा प्रभारी निरीक्षक सोमवीर पुलिस टीम के साथ पहुंचे और वाहनों को नियंत्रित करने के लिए पार्किग की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये। लठीरा कच्चे घाट पर आरती संचालक डीपी निषाद ने बताया कि लठीरा का कच्चा घाट मुक्ति घाट है इसका विशेष महत्व है। दशहरा गंगा स्नान मेला पर प्रकाश कराकर सभी व्यवस्था कराई जायेगी।
6 Comments