खेल चेतना मेला में योग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
हापुड़ (अमित मुन्ना )।
मिनीलेण्ड कॉन्वेंट स्कूल शिवपुरी, हापुड़ में स्वाधीनता के अमृत महोत्सव व राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में क्रीडा भारती हापुड़, ज़िला ओलंपिक संघ हापुड़ और ज़िला योग संघ हापुड़ द्वारा खेल चेतना मेला में योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
जिसमें क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा डॉ० विकास अग्रवाल, क्रीड़ा भारती प्रांत अध्यक्ष विशाल मित्तल, मिनीलेण्ड कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक सुभाष खुराना, प्रधानाचार्यों ऋचा शर्मा, उत्तर प्रदेश योग संघ के महासचिव यश पाराशर द्वारा योग प्रतियोगिता का शुभारम्भ द्वीप प्रज्लित करके किया गया। डॉ० विकास अग्रवाल ने कहा की
हमारा देश विश्व गुरु था वह पुनः विश्व गुरु की पदवी प्राप्त करने की ओर निरंतर प्रयत्नशील है। आज भी दुनिया भर से लोग शिक्षा प्राप्त करने के लिए भारतवर्ष में आते हैं। हम दोबारा अपनी सभ्यता की ओर लौट रहे हैं। योग इसी का प्रमाण है। जल्द ही वह समय आने वाला है कि हम विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे व सोने की चिड़िया कहलायेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को और कठिन परिश्रम करके खेलो इंडिया एवं ओलंपिक के लक्ष्य को पाने के लिए शुभकामनाएं दी। उत्तर प्रदेश योग संघ के महासचिव यश पाराशर ने कहा की
योग सिर्फ शारीरिक मजबूती ही नहीं प्रदान करता बल्कि मानसिक रूप से भी बच्चों को प्रशिक्षित करने का काम करता है। यह पद्धति इसी भारत की उपज थी जो आज पूरा विश्व अपनाने लगा है और आने वाले समय में कई बच्चे इसमें अपना भविष्य संवार सकेंगे। नई शिक्षा पद्धति में योग को विशेष स्थान दिया गया है। देश के सभी विद्यालयों में अब योग को महत्व दिया जाने लगा है। यह इसलिए भी जरूरी है ताकि बच्चों का मानसिक विकास भी हो सके। कार्यक्रम संयोजिका कनक गुप्ता व क्षमा शर्मा ने बताया कि योग प्रतियोगिता में अंडर-13 बालक वर्ग में प्रथम स्थान सरस्वती बाल मंदिर हापुड़ के किमेंद्र, द्वितीय स्थान सरस्वती बाल मंदिर के जयंश जोशी व तृतीय स्थान भी खुशमीत सरस्वती बाल मंदिर हापुड़ ने प्राप्त किया। अंडर-13 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान स्वामी विवेकानंद अरुणोदय विद्यालय की अर्पिता, द्वितीय स्थान हर्षिता, तान्या कोरी व तृतीय स्थान ब्रह्मादेवी बालिका विद्यालय की अंशिका ने प्राप्त किया। अंडर-16 बालक वर्ग में प्रथम स्थान स्वामी विवेकानंद अरुणोदय विद्यालय के लक्ष्य आनंद, द्वितीय स्थान सरस्वती बाल मंदिर हापुड़ के अभय व तृतीय स्थान भी सरस्वती बाल मंदिर हापुड़ के चिराग़ ने प्राप्त किया।अंडर-19 बालक वर्ग में प्रथम स्थान सरस्वती बाल मंदिर हापुड़ के ध्रुव, द्वितीय स्थान सरस्वती बाल मंदिर हापुड़ के क्रिश कुमार व तृतीय स्थान भी सरस्वती बाल मंदिर हापुड़ के रोहित कुमार ने प्राप्त किया। योग प्रतियोगिता में अंडर-13, 16 व 19 बालक बालिका वर्ग में विभिन्न विद्यालयों से 60 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर ज़िला संरक्षक ब्रिजेश कुमार, नगर उपाध्यक्ष सुबोध त्यागी, ज़िला कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग, ज़िला मंत्री मनप्रीत खैरा, ज़िला सचिव मोहित शर्मा, महिला मोर्चा भाजपा कोषाध्यक्ष शशि गोयल, दक्ष आर्यन सिंह, गौरव गोयल, प्रीति वर्मा, ईर्षा वर्मा, विपुल चौधरी, प्रमोद आर्य, दिशा चौधरी, प्रीति चौधरी, मनोज अग्रवाल, रोहन आर्य, सौम्या राघव, सलोनी शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
6 Comments