खेलों इंडिया में हापुड़ की बेटियां संस्कृति बाना व रिया वर्मा का हुआ सलेक्शन,लोगों ने दी बंधाईया
हापुड़।
गोपीपुरी मोहल्ला निवासी राष्ट्रीय तैराक रिया वर्मा व शूटिंग की खिलाड़ी संस्कृति बाना का खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-22 के लिये सिलेक्शन हुआ है।,लोगों ने बंधाईया दी है।
रिया वर्मा इससे पहले तैराकी में नेपाल में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। इसके अलावा लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में भी वह गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुकी हैं। वहीं केरल में हुई सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में 16वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुकी हैं।
बता दें कि खेलो इंडिया खेलो भारत सरकार का उत्कृष्ट खिलाड़ियों को चयनित कर उन्हें मुकाम हासिल करना है।
विजेता खिलाड़ियों को प्रत्येक वर्ष सरकार द्वारा अपनी प्रतिभा को चमकाने के लिए पांच लाख रुपये दिए जाते है।
खिलाड़ी का चयन होने की सूचना पर गोपीपुरा मोहल्ले में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। रिया वर्मा, पिता राजीव वर्मा व माता राजेश्वरी वर्मा ने इस तरक्की के लिए कोच रामानंद राय को श्रेय दिया।
. इस मौके पर डा. मानवेंद्र ¨सह बघेल, बैनजी भारती, सुदर्शन त्यागी, पंकज अग्रवाल, विनित कश्यप, महेश सैनी, विजेंद्र चौधरी, पुनीत शर्मा, विकास शर्मा, सीमा त्यागी, महावीर तोमर, सीमा वर्मा, संजय गौतम आदि ने बधाई दी हैं।
जनपद हापुड़ से शूटिंग की खिलाड़ी संस्कृति बाना एवं तैराकी की खिलाड़ी रिया वर्मा का खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-22 के लिये सिलेक्शन का हुआ है।
जनपद हापुड़ से
6 Comments