खेत में निकला 12 फुट लम्बा अजगर ,मचा हड़कंप
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक गांव के खेत में अचानक 12 फुट लम्बा अजगर निकलनें से हड़कंप मच गया। खेत में काम पर जा रहे मजदूर भाग खड़े हुए।
जानकारी के अनुसार गढ़ के हिरणपुरा गांव के एक खेत में रविवार सुबह अचानक 12 फुट लम्बा अजगर निकल आया,जिससे खेत में काम करनें जा रहे किसान व मजदूरों की निगाह अजगर पर पड़ी,तो हड़कंप मच गया।
अजगर की सूचना वन अधिकारी गढ़मुक्तेश्वर को दी गई ,परन्तु दो घंटें बीत जाने के बाद भी वन विभाग की टीम ना पहुंचनें पर ग्रामीणों ने अजगर को पकड़कर बोरे में बंद कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि दो महीने पहले भी इसी खेत में 15 फुट का अजगर निकला था। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने अजगर को पकड़कर वन विभाग को सौंपा था।
9 Comments