News
खुशखबरी : हापुड़ के गांवों में भी चलेगी रोडवेज बसें , विभाग कर रहा है सर्वे
हापुड़ । शहर से गांव तक रोडवेज की बसें जुड़ेंगी। इसके लिए अधिकारी गांवों का सर्वे कर रहे हैं।
हापुड़ डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप नायक ने बताया कि हापुड़ के एआरटीओ के साथ तहसील में बसों के संचालन के लिए सर्वे कर रहे है। 1870 गांवों का पहले सर्वे हो चुका है। इनमें से 1794 गांवों को चिन्हित किया गया है।
उन्होंने बताया कि गांव में सड़क के अनुसार छोटी या बड़ी बसों का संचालन किया जाएगा, जिससे गांव में रहने वाले लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि इन गांव में अनुबंधित बस के साथ रोडवेज की बसों का संचालन किया जाएगा।