खुशखबरी : जेल के निर्माण के लिए जारी हुई इतनी करोड़ की किश्त, पढ़िए पूरी खबर



हापुड़।
बुलंदशहर रोड स्थित गांव अकड़ौली में प्रस्तावित जिला कारागार के लिए पहली किश्त जारी हो गई है। पहली किश्त में करीब 66.53 करोड़ रुपये जारी हुए हैं। जिसके बाद अब जल्द ही जिला कारागार का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस धनराशि को लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर के खाते में भेजने का काम होगा।

गांव अकड़ौली में 24 हेक्टेयर करीब 60 एकड़ जमीन का अधिग्रहण जिला कारागार के लिए किया गया है। इस जिला कारागार में 1024 कैदियों की क्षमता होगी। निर्माण होने के बाद जिले के कैदियों को इसी जेल में रखा जाएगा। 28 सितंबर 2011 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने हापुड़ को पंचशीलनगर जिला घोषित किया था। लेकिन, सपा सरकार ने आते ही पंचशीलनगर के स्थान पर इस जिले का नाम फिर से हापुड़ रख दिया। तब से लेकर अभी तक यहां पर जिला कारागार का निर्माण नहीं हो सका है। जिला कारागार जिला गाजियाबाद के डासना में संचालित हो रही है। वर्ष 2022 के अक्टूबर माह में शासन से पूरी धनराशि प्राप्त होने के बाद 24 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण पूरा कर लिया गया था। अब तक यहां पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका था। लोक निर्माण विभाग ने जिला कारागार का ले-आउट बनाकर करीब 190 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया था। पहली किश्त के तौर पर अब 66.53 करोड़ का बजट शासन की ओर से जारी कर दिया गया है। जिला कारगार पूरी तरह से आधनुिक ढंग से बनाई जाएगी। जेल प्रशासन के लिए भवन भी यहीं पर तैयार किया जाएगा।

Exit mobile version