खुलेआम दौड़ रहे डग्गामार वाहन, ट्रैफिक व परिवहन विभाग मौन
हापुड़ (रिशु सिंह)।
क्षेत्र में चलने वाले डग्गामार वाहनों और टेंपो में सफर करना हादसों को दावत देना है। यातायात के नियमों का उल्लंघन कर खुलेआम मनमर्जी की जा रही है। रास्ते में पड़ने वाली पुलिस चौकियों से ये डग्गामार वाहन बेरोक-टोक निकलते हैं और पुलिस के साथ-साथ परिवहन विभाग भी मूकदर्शक बने रहते हैं।
हापुड़ क्षेत्र से मेरठ रोड़, मोदीनगर आदि से जुड़े विभिन्न मार्गों पर सवारियों को लाने-ले जाने के लिए दर्जनों से ज्यादा टेंपो और अन्य डग्गामार वाहन नियमों की अनदेखी कर चल रहे हैं। इन्हें चलाने वालों को न तो लोगों की जान का परवाह है और न ही पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई का भय। टेंपो में आठ की जगह 20-30 तक यात्री भूसे की तरह भरे जाते हैं। रास्ते काफी खराब होने के कारण अनेक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, ये डग्गामार वाहन कई चौकियों को पार करना पड़ता है, लेकिन कोई रोक-टोक नहीं की जाती। ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ विभाग भी इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है, जिसका नतीजा है कि ये वाहन मौत का संदेश लेकर बेलगाम घूम रहे हैं।