खाद्य सुरक्षा टीम ने हापुड़ की ऑयल मिलों पर की छापेमारी,भरें सरसों के तेल के नमूनें

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लखनऊ के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि के कमीश्नर व डीएम के निर्देश पर खाघ सुरक्षा टीम ने हापुड़ की आधा दर्जन ऑयल मिलों पर छापेमारी कर सरसों के तेल के नमूनें भरकर अपनें साथ लें गए ।
विभाग की टीम ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्य करते हुए गुरुवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने हापुड़ की गोयल आयल इंडस्ट्रीज , शिवम आयल ट्रेडर्स , आदर्श ऑयल ट्रेडर्स , नमन ऑयल ट्रेडर्स एवं गणेश आयल इंडस्ट्रीज के प्रतिष्ठानों पर प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए 1-1 सरसों के तेल का नमूना लिए गए। उपरोक्त सभी नमूनों को जांच हेतु राजकीय लैब भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Exit mobile version