News
खाद्य सुरक्षा टीम ने हापुड़ की ऑयल मिलों पर की छापेमारी,भरें सरसों के तेल के नमूनें
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लखनऊ के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि के कमीश्नर व डीएम के निर्देश पर खाघ सुरक्षा टीम ने हापुड़ की आधा दर्जन ऑयल मिलों पर छापेमारी कर सरसों के तेल के नमूनें भरकर अपनें साथ लें गए ।
विभाग की टीम ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्य करते हुए गुरुवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने हापुड़ की गोयल आयल इंडस्ट्रीज , शिवम आयल ट्रेडर्स , आदर्श ऑयल ट्रेडर्स , नमन ऑयल ट्रेडर्स एवं गणेश आयल इंडस्ट्रीज के प्रतिष्ठानों पर प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए 1-1 सरसों के तेल का नमूना लिए गए। उपरोक्त सभी नमूनों को जांच हेतु राजकीय लैब भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
7 Comments