हापुड़।
कावड़ियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने गढ़मुक्तेश्वर में कान्हा श्याम ढाबा सहित अन्य पर की छापेमारी कर सैंपल भरें।
जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्य करते हुए आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा कावड़ की दृष्टिगत रखते हुए कान्हा श्याम ढाबा गढ़मुक्तेश्वर का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान शाह आलम सन ऑफ मोहम्मद यामीन ढाबा संचालन करते हुए पाए गए उक्त ढाबा का लाइसेंसी सुनील कुमार सन ऑफ सोनपाल सिंह पाल सिंह है जो अमरोहा का रहने वाला है से मिलावट के संदेह के आधार पर एक नमूना मिर्च पाउडर का एवं एक नमूना ग्रेवी का वास्ते जांच हेतु संग्रहित किए उपरोक्त सभी नमूनों को जांच हेतु राजकीय लैब भेजा जा रहा है ।
रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी । किचन को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए गए।
6 Comments