News
खाद्य विभाग की टीम ने सरसों के तैल,पनीर,दुध आदि खाघ पर्दोथों के फिर भरे नमूने
हापुड़।
होली के त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम की छापामार कार्रवाई जारी रही। इस दौरान टीम ने विभिन्न खाद्य पदार्थों के पांच नैनो को एकत्रित करते हुए उन्हें प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा है।
सहायक आयुक्त खाद्य महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि डीएम के निर्देश पर होली के त्यौहार को लेकर अभियान संचालित है। शुक्रवार को सिंभावली के हरोड़ा मोड स्थित एक प्रतिष्ठान से खोया का नमूना, गांव समान के एक प्रतिष्ठा से वनस्पति का नमूना, धौलाना के एक प्रतिष्ठा से दही का नमूना, पिलखुवा के एक प्रतिष्ठान से सरसों के तेल का नमूना, पिलखुवा के एक प्रतिष्ठान से किशमिश के नमूने सहित कुल पांच नमूने भरे गए हैं।