खाद्य पदार्थों में मिलावट की शिकायत फूड सेफ्टी कनेक्ट एप पर करें उपभोक्ता, होगी कार्रवाई

खाद्य पदार्थों में मिलावट की शिकायत फूड सेफ्टी कनेक्ट एप पर करें उपभोक्ता, होगी कार्रवाई
हापुड़।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिलावटखोरी से निपटने के लिए फूड सेफ्टी कनेक्ट एप लॉन्च किया है। इस एप के जरिए उपभोक्ता मिलावटी खाद्य सामग्री की शिकायत तुरंत दर्ज करा सकेंगे।
सहायक आयुक्त द्वितीय महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग होटल, रेस्तरां और दुकानों पर क्यूआर कोड वाले स्टीकर लगाएगा। उपभोक्ता इस कोड को स्कैन कर शिकायत दर्ज कर सकेंगे। शिकायत मिलने के एक घंटे के भीतर खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचेंगे और नमूने लेंगे। पहले शिकायत के कई घंटे बाद या अगले दिन कार्रवाई होती थी। एप पर उपभोक्ता मिलावटी सामान बेचने वालों की फोटो के साथ शिकायत दर्ज कर सकेंगे। विभाग जल्द ही जागरूकता अभियान भी शुरू करेगा।
उन्होनें बताया कि व्यापारियों को अब लाइसेंस के लिए कार्यालय नहीं जाना होगा। वे एप के जरिए विभागीय पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। विभाग ऑनलाइन सत्यापन के बाद लाइसेंस जारी करेगा। एप पर जिले के सभी होटल, रेस्तरां और दुकानों की जानकारी भी उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि शिकायत मिलते ही विभागीय टीम मौके पर जांच करेगी। शिकायतकर्ता को कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी और रिपोर्ट जिलाधिकारी को भी भेजी जाएगी।