हापुड़। जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने और बिना लाइसेंस के कारोबार करने वालों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को कुल 25 नमूने लिए गए हैं। जबकि, बुधवार को भी टीम द्वारा नौ खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे थे।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि शासन के आदेश पर दो से 18 जनवरी तक के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को टीम ने कोठी गेट, मंडी, गढ़ रोड, जिंदल मसाला कम्पनी समेत गढ़ और धौलाना से 10 दाल और 15 मसालों के नमूने लिए।
वहीं, बुधवार को टीम ने छह स्थानों से शहद और तीन स्थानों से फूड कलर के नमूने लिए थे। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। इस अभियान का नाम स्पेशन सर्विलांस सैंपल है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सौरभ सोनी, शिवदास, संदीप कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।