क्रीड़ा भारती के आठवें ऑनलाइन सेल्फ़ डिफे ंस व योग प्रशिक्षण का उद्घाटन कार्यक्रम
हापुड़(अमित मुन्ना )।
क्रीडा भारती जनपद हापुड़ के जिलाध्यक्ष पंकज अग्रवाल की अध्यक्षता में ज़ूम ऐप व फ़ेस्बुक लाइव पर आठवें ऑनलाइन सेल्फ़ डिफ़ेंस शिविर एवं योग प्रशिक्षण के उद्घाटन का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में क्रीड़ा भारती के उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड संयोजक डॉ० विकास अग्रवाल , क्रीड़ा भारती मेरठ प्रांत अध्यक्ष डॉ० संदीप त्यागी , मेरठ प्रांत मंत्री अनिल शर्मा ज़ूम ऐप पर मौजूद रहे।
डॉ० विकास अग्रवाल ने आठवें ऑनलाइन सेल्फ़ डिफेंस शिविर एवं योग प्रशिक्षण के उद्घाटन के मौक़े पर समस्त क्रीड़ा भारती महिला टीम व पुरुष टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।
डॉ० संदीप त्यागी व अनिल शर्मा ने क्रीड़ा भारती के सर्व प्रदेश और प्रांत के कार्यों के लिए ग्रामीण आँचल के खेलों को बढ़ावा देने के लिए समस्त पदाधिकारी व सदस्यों को स्वस्थ भारत समर्थ भारत से आह्वान किया।
पंकज अग्रवाल ने बताया कि भारत में आधी आबादी महिलाओं की है लेकिन लाचार समझा जाता रहा है।निर्भया हत्याकांड के कारण सुरक्षा की आवश्यकता महसूस हुई पूरे भारत में एक आक्रोश बन गया था।ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नारी सशक्तिकरण की आवश्यकता है अर्थात सभी बालिकाओं,महिलाओं को सेल्फ़ डिफेंस आना चाहिए।जिससे मनोबल बढ़ेगा और ऐसी घटनाएँ नहीं होंगी।महिलाओं को अपनी उन बहनों से प्रेरणा लेनी चाहिए जो देश का नाम रोशन कर रही है।आज प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की अग्रणीय भूमिका है।जैसे खेलों में भारत की लाज बचाने का कार्य बहनों ने किया,सेना में बॉर्डर पर बहने देश की सुरक्षा में लगी है।आज प्रशासनिक पदों पर डी॰एम॰,एस॰एस॰पी॰ आदि बहने देश को विकास की गति दे रही है।वहीं डॉक्टर, शिक्षक,इंजीनियर आदि प्रत्येक क्षेत्र में अपनी धाक बहनों ने जमाई है और बता दिया हम किसी से कम नहीं है।यही आत्मविश्वास का निर्माण क्रीड़ा भारती द्वारा किया जा रहा है।इस प्रकार के सेल्फ़ डिफेंस के शिविरों का आयोजन ही यह विश्वास बनाएगा।
क्रीड़ा भारती की महिला टीम की जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रीति त्यागी ने बताया कि आठवें ऑनलाइन सेल्फ डिफेंस शिविर की आयोजिका श्रीमती रिचा शर्मा व कीर्ति गौतम तथा योग प्रशिक्षण की आयोजिका श्रीमति अलका चंद व श्रीमती जाग्रति शर्मा रहेगी।
क्रीड़ा भारती के जिला सचिव मनप्रीत खैरा ने बताया कि योग प्रशिक्षण का आयोजन गूगल मीट व फ़ेसबुक के माध्यम से लाइव सुबह छः से सात बजे व सेल्फ डिफेंस शिविर साय साढ़े पाँच से साढ़े छह बजे एक घंटे प्रति दिन 15 जून से 20 जून लाइव दिखाया जाएगा व प्री-रिकॉर्डिड सेल्फ डिफेंस व योग प्रशिक्षण की वीडियो वॉट्सऐप ग्रुप के माध्यम से रजिस्टर्ड बच्चों को दिखाई जाएगी।क्रीड़ा भारती महिला टीम की जिला सचिव श्रीमती वन्दना सिंगल जी ने बताया कि 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को आठवें ऑनलाइन सेल्फ़ डिफेंस शिविर एवं योग प्रशिक्षण का समापन होगा तथा सभी रजिस्टर्ड बच्चों को नि:शुल्क सेल्फ़ डिफेंस शिविर एवं योग प्रशिक्षण का ऑनलाइन क्रीडा भारती ज़िला हापुड़ का ई-सर्टिफ़िकेट दिया जाएगा।इस मौक़े पर क्रीड़ा भारती मेरठ प्रांत के उपाध्यक्ष श्री विशाल मित्तल जी,विभाग संयोजक डॉ० सुदर्शन त्यागी , कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग,योग प्रशिक्षक योगाचार्य रोहन आर्य,मोहित शर्मा,निशा त्यागी,दीपा शर्मा,प्रतिष्ठा अग्रवाल,रेणु सेनी,कनक गुप्ता,क्षमा शर्मा और सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षक रोहताश सिंह आदि लोग ज़ूम ऐप के माध्यम से ऑनलाइन मौजूद रहे।
3 Comments