हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के बदरखा फ्लाईओवर के पास स्थित एक क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास करने के दौरान एक खिलाड़ी की गर्दन में गेंद लग गई। जिसके बाद अचेत होकर जमीन पर गिर गया। आनन फानन में एकेडमी में साथ अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों ने कोच की मदद से उसे पास के अस्पताल ले गए। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव नानपुर के रहने वाले सिराजू का पुत्र 17 वर्षीय सुहैल गढ़ में स्थित एक क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास करने के लिए नियमित रूप से जाता था। मंगलवार शाम को भी एकेडमी में सभी युवक अभ्यास कर रहे थे। जबकि सुहैल बैटिंग की प्रैक्टिस कर रहा था। तभी एक बालर की गेंद उसकी गर्दन पर आकर लगी। जिसके बाद सुहैल गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर अचेत होकर लेट गया। जिसे देख कोच और अभ्यास कर रहे अन्य खिलाड़ियों ने आनन फानन में उसे कार में डाला और अस्पताल की ओर लेकर भागे। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि मृतक दसवीं का छात्र था और किठौर के एक स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।