fbpx
ATMS College of Education
HapurNewsUttar Pradesh

कोहरे के चलते एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन हुई लेट, यात्रियों को हुई परेशानी

हापुड़। कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगने लगा है। सोमवार को भी कई ट्रेनें प्रभावित रहीं। हापुड़ स्टेशन आने वाली नौ एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन आठ घंटे की देरी से पहुंची। ऐसे में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

कोहरे के कारण सोमवार को रक्सौल से दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस चार घंटे, लखनऊ से नई दिल्ली की ओर जाने वाली लखनऊ मेल एक घंटे, बरेली से भुज जाने वाली आला-हजरत एक्सप्रेस पांच घंटा, लालगढ़ से डिबरुगढ़ की ओर जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आठ घंटे देरी से रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

इसके अलावा मेरठ सिटी से चलकर इलाहाबाद की तरफ जाने वाली संगम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से छह घंटे, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पांच घंटे, शटल एक घंटा और मैमू पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय से दो घंटा देरी से रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेनों की इस स्थिति को देखते हुए यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री घंटों ठंड में ठिठुरते हुए ट्रेनों का इंतजार करने को मजबूर हैं। आने वाले कुछ दिन और स्थिति सुधरने की उम्मीद नहीं है।

स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि कोहरे के कारण पीछे से ही ट्रेनें देरी से रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही हैं। स्थिति सामान्य हो इसके लिए उच्चाधिकारी लगातार कोशिश कर रहे हैं। यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रतिक्षा कक्ष में बेहतर इंतजाम किए हुए हैं।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page