कोविडशील्ड वैक्सीन की 3600 डोज फरवरी में हो जायेगी एक्सपायर

20 जनवरी को जिले में भेजी गई थी कोविडशील्ड की 5600 डोज, 12 फरवरी है वॉयल पर दवाओं की एक्सपायरी डेट

हापुड़। कोरोना महामारी का खतरा कम होते ही लोग टीकाकरण से फिर दूर भागने लगे हैं। बूथों पर वैक्सीन की वॉयल तक नहीं खुल पा रही है। जनवरी में जिले को आबंटित हुई वैक्सीन 9 फरवरी को एक्सपायर हो रही हैं, ऐसे में 3600 डोज बेकार होने का खतरा है। 12 से 17 साल वाले हजारों बच्चे दूसरे टीके से भी वंचित हैं। साथ ही पांच लाख लोगों की दूसरी डोज डयू चल रही है।

चीन समेत कई देशों में कोरोना के बेकाबू होने पर लोगों में दहशत बढ़ गई थी। बूथों पर वैक्सीन नहीं होने के कारण लोग अफसरों के कार्यालयों तक पहुंचने लगे थे। इस खतरे को देखते हुए 20 जनवरी को जिले में 5600 कोविडशील्ड वैक्सीन भेजी गई थी। शुरूआत में दो दिन ही बूथों पर कुछ भीड़ रही, इन दिनों बूथ खाली पड़े हुए हैं।

आलम यह है कि बूथों पर अब वॉयल तक नहीं खुल पा रही है। 10 दिन बीत चुके हैं, सिर्फ दो हजार लोगों ने ही टीका लगवाया है। जबकि दूसरे डोज से करीब पांच लाख लोग वंचित चल रहे हैं। कोल्डचैन में अभी करीब 3600 वैक्सीन डोज बचे हैं, जिनकी एक्सपायरी अब नजदीक है। वॉयल पर एक्सपायरी डेट 9 फरवरी अंकित है। अब स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव, मोहल्लों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

Exit mobile version