कोरोना महामारी से मृत लोगों के अनाथ हुए बच्चों को सरकार देगीं चार हजार रुपयें प्रति माह-मीना कुमारी
हापुड़(अमित मुन्ना)।
राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत जिन बच्चों के माता-पिता कोरोना महामारी में मृत्यु को प्राप्त हुए हैं उन बच्चों को उत्तर प्रदेश सरकार प्रति माह ₹4000 प्रदान करेगी और नॉन कोविड-19 से मृत्यु होने पर भी उन बच्चों को ₹2500 प्रति माह प्रदान किए जाएंगे l जिसके लिए माता या पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र आधार कार्ड बैंक की पासबुक होना अनिवार्य हैं l
उत्तर प्रदेश की राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती मीना कुमारी द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के शिविर एवं मिशन शक्ति फेस -3 के अंतर्गत आंगनवाड़ी महिलाओं को जागरूक किया गया।
श्रीमती मीना कुमारी ने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण शिविर व मिशन शक्ति फेस 3 के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग में चल रही योजनाओं में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, विधवा पेंशन योजना एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी l
सदस्य ने बताया की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं जैसे- मातृत्व योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, टीकाकरण, किशोरी योजना के अंतर्गत बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं l उन्होंने कहा कि बालिकाओं को प्रेरित करें कि वे अपनी सहायता के लिए अस्पतालों में काउंसलर सुविधा का उपयोग करें महिलाओं की जागरूकता बहुत ही आवश्यक है l
उन्होंने कहा कि जनपद के महिला थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है l जिसमें महिला अपनी समस्या महिला पुलिसकर्मी को बता सकती हैं उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी महिलाएं अपने क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को जागरूक करें कि महिला उत्पीड़न नहीं सहना है और महिलाओं के स्वावलंब के लिए प्रधानमंत्री रोजगार योजना, आवास योजना, उज्जवला योजना, शौचालय योजना एवं रजिस्ट्री में महिलाओं को छूट देती है l जिससे महिलाएं समाज में आगे बढ़े और अपनी समस्या घर के बाहर निकल कर बताएं तभी उसका समाधान हो पाएगा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से लीगल ऑफिसर ने सदस्य को अवगत कराया कि महिलाओं बच्चों गरीबों वह कमजोर घर के व्यक्तियों को सरकार निशुल्क विधिक सहायता व वकील उपलब्ध करा रही है l उसका लाभ उठाएं l किसी भी प्रकार के घरेलू विवाद को लोक अदालत में समाधान करा सकती हैं l
…उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री गूगल प्ले स्टोर से नालसा मोबाइल ऐप डाउनलोड कर ले ।
बैठक में भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष पायल गुप्ता ने भी कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को जागरुक करने का कार्य करें और मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का आम जनता में प्रचार-प्रसार भी करें l
उन्होंने कहा कि मंत्री जी द्वारा आमजन में निशुल्क राशन भी वितरण किया गया है और सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों हेतू भी योजना संचालित है l
बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी देहात, लीगल ऑफिसर, बाल विकास परियोजना अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l
8 Comments