कोरोना मरीजों की सहायता को बढ़ाए हाथ, मरीजो ं को समर्पित की 3 आक्सीजन मशीनें

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
कोरोना महामारी में जहां एक ओर कालाबाजारी व मरीजों का शोषण हो रहा हैं,वहीं हापुड़ के एक व्यापारी नेता ने आगे बढ़कर कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 3 आक्सीजन मशीन समर्पित की।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी निवासी व बारदाना व्यापारी राकेश अग्रवाल ने देश में फैली कोरोना महामारी के बीच कोरोना मरीजों की परेशानियों को देखते हुए तीन आक्सीजन मशीनें समाज की सेवा के लिए समर्पित की,जिसकी हर ओर तारीफ हो रही हैं।

व्यापारी नेता राकेश अग्रवाल ने बताया कि इस समय देश में महामारी फैली हैं। आक्सीजन, बेड व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मरीज परेशान हैं। जिसे देखते हुए उन्होंने अपने खर्चे से कोरोना मरीजों के लिए तीन आक्सीजन मशीन पीड़ितों के लिए निःशुल्क समर्पित की हैं। जिसका इस्तेमाल हर जरूरतमद कर सकता हैं।
उन्होंने कहा कि मशीन के लिए मरीज के परिजन आधार कार्ड,रिपोर्ट, डाक्टर का लैटर दिखाना होगा।
व्यापारी नेता की इस पहल की समाज में तारीफ हो रही हैं। इससे समाज के अन्य लोगों को भी पीड़ितों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। इससे पूर्व व्यापारी नेता ने शवयात्रा के लिए निशुल्क गरूण वाहन भी समाज को समर्पित किया था।

Exit mobile version