News
कोरोना प्रकोप : 27,28 व 29 को बंद रहेगी हापुड़ डि स्ट्रिक्ट कोर्ट
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद में चल रही कोरोना की लहर के बीच हापुड़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में कार्यरत कुछ न्यायिक अधिकारी व वकीलों की रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव आनें पर कचहरी को सैनाटाईंज करने के लिए 27 व 28 अप्रैल को कोर्ट बंद रहेगी तथा 29 को पंचायत चुनाव के कारण छुट्टी रहेगी।
जनपद न्यायधीश कार्यालय से जारी आदेश में कहा कि कोर्ट में कार्यरत कुछ न्यायिक अधिकारियों व वकीलों की रिपोर्ट पोजेटिव आई है अथवा लक्षण है,परनु रिपोर्ट नहीं आई है। जिस कारण कोरोना से सुरक्षा व सैनाटाईंज के लिए 27 व 28 अप्रैल को यानी 48 घंटें के लिए बंद रखनें का आदेश दिया है तथा 29 अप्रैल को पंचायत चुनाव के कारण छुट्टी रहेगी।
7 Comments