कोरोना के चलतें उघोग पटरी पर नहीं, लेकिन सरकारी अधिकारियों का उत्पीड़न हो गया शुरु,उघमी करनें लगें पलायन,मुख्यमंत्री से होगीं भ्रष्ट अधिकारियों की शिकायत
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड स्माल स्कैल इनडृस्टीज एसोसिएशन की जनरल बैठक चैम्बर आफ कामर्स पर सुनील जैन की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन सचिव अमन गुप्ता ने किया ।बैठक में मुख्य मुद्दा सरकारी उत्पीड़न का रहा। फ़ैक्टरी अभी करोना के चलते ठीक से चल ही नहीं पाई है कि सरकारी उत्पीड़न शुरू हो गया । बिधुत विभाग समय पर विल नही देना लोड ना बढ़ाना कनेक्शन देने पर देरी विल गलत भैजना आदि रहा । ऋम विभाग द्वारा उत्पीड़न ज़ोरों पर है सुबह ऋम विभाग के कोई और इन्सपेक्टर आते हैं अगले दिन कोई और हापुड के उधमियो को ये ही नही मालूम हमारे श्रम इन्सपेक्टर कौन है, इससे उधमियो को बड़ी परेशानी हो रही है। उधोग बन्धु की बैठक मे ज़िलाधिकारी से इसकी शिकायत की जायेगी।
उघमियों ने आरोप लगाया कि अग्नि शमन विभाग ने काफ़ी फ़ैक्टरी को नोटिस भैज दिऐ है जबकि हापुड मे फ़ैक्टरी बहुत पहले से चल रहे है ।
जी एस टी मोबाईल आए दिन गाडी रोक मोहननगर ले जा कर उत्पीड़न करते हैं । मनमानी से उघमी परेशान है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करेगें।
सचिव अमन गुप्ता ने कि कोरोना ठीक से गया ,फ़ैक्टरी ठीक से चली नही है। डेंगू के चलते फ़ैक्टरी ठीक से नहीं चल रही है, अधिकारी परेशान करने लगे है उधमि पलायन करने लगे हैं हापुड मे इनडृस्टीज एरिया नही होने के कारण बहुत दिक़्क़त है । अध्यक्ष सुनिल जैन ने कहा कि अगर उत्पीड़न बन्द नही हुआ शीधृ इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करगे । बैठक मे अमित मित्तल, विजय, ललीत छावनी वाले, संजय सिंहल, दीपाशु गर्ग, सचिन अग्रवाल, सरदार हरविंदर सिंह आदि मौजूद थे।
7 Comments